चाणक्य नीति की कुछ महत्वपूर्ण बातें
*व्यक्ति को कभी सीधा नहीं होना चाहिए.
*विश्व को चलाने के लिए धन एक मात्र शक्ति है.
*कोध्र मृत्यु को बुलावा देता है.
*बुद्धिमान व्यक्ति को अपना वक्त अध्ययन और मनन में बिताना चाहिए.
*मनुष्य अपने कर्मों से महान बनता है, जन्म से कोई भी व्यक्ति महान नहीं होता है.
*मनुष्य को अपनी गलतियों से ही नहीं दूसरों की गलतियों से भी सीखना चाहिए.
*दुश्मन को मात देने के लिए हर पहलू को ठंडे दिमाग से सोचें-समझें और फिर कदम उठाएं.
*शत्रु के सामने आपको अपनी हार नज़र आ भी रही हो, तो भी धैर्य न खोएं.
*दुश्मन को कम न आंके और अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को हर किसी के साथ साझा न करें.
*यदि शत्रु हमसे अधिक शक्तिशाली है तो उसके अनुकूल चलना चाहिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें