शहीद भगत सिंह के कुछ अनमोल विचार :-
शहीद भगत सिंह के कुछ अनमोल विचार ये हैं:
"राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है. मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है".
"जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है, उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी".
"बम और पिस्तौल क्रांति नहीं करते".
"प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं".
"आलोचना और स्वतंत्र सोच एक क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं".
"मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है".
"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है".
"बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि बुरे लोग बढ़ गए है, बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गए है".
"इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिख जाता हूं".
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें